Corona Update : केरल, हरियाणा समेत ओडिशा में बढ़ा कोरोना का आंकड़ा, यहां हुई सबसे ज्यादा मौतें

Coronavirus Cases in India

Coronavirus Cases in India : पिछले कुछ दिनों में जहां देश के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। तो वहीं कुछ राज्यों में कोरोना के केसों में वृद्धि भी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामले 47 हजार 246 से घटकर 44 हजार 175 रह गए हैं। वहीं, नए मामले (Corona Update) घटकर 3 हजार 325 हो गए है। जबकि, बीते 24 घंटे में 17 लोगों की जान गई है। इसके अलावा कोविड-19 मामलों की संख्या 4 करोड़ 49 लाख 52 हजार 996 दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- World Asthma Day : विश्व अस्थमा दिवस आज, जानिए क्या है इस वर्ष की थीम

इन राज्यों में बढ़े कोरोने के नए मामले

आपको बता दें कि इस समय केरल में सबसे ज्यादा मामले (Corona Update) दर्ज किए जा रहे हैं। जो देखते ही देखते 10 हजार 122 के पार पहुंच गए है। वहीं, सक्रिय मामले बढ़कर 608 हो गए है। हालांकि, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ा है। अब तक केरल में 1 हजार 223 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। जबकि, पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की जान गई है।

केरल के बाद हरियाणा में भी कोरोना (Corona Update) के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां बीते 24 घंटे मे कोविड-19 के 300 नए केस सामने आए है। जबकि 778 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। इसके बाद ओडिशा में प्रतिदिन 291, तमिलनाडु में 274 और दिल्ली में 259 नए केस सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Covid 19 Update : भारत में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार! जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?

Exit mobile version