Corona Update : देश में 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना के 425 नए केस, 3 लोगों की गई जान

Corona Update

Corona Cases in India : भारत में अब लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है। कई राज्यों में तो केस 0 तक पहुंच गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 425 नए केस दर्ज हुए हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5 हजार 259 रह गई है। हालांकि, सक्रिय मामलों (Corona Update) में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत ही शामिल है। इसके अलावा कोविड-19 केस टैली 4.49 करोड़ दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- Covid XBB Variant : चीन में जल्द आएगी कोरोना की नई लहर, साढ़े छह करोड़ लोगों के संक्रमित होने की आशंका 

अब तक 5,31,859 लोगों की गई जान

आपको बता दें कि, सक्रिय मामलों के साथ-साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में 3 कोविड मरीजों की जान गई है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 31 हजार 859 हो गया हैं। हालांकि, इसमें उस 1 व्यक्ति का भी नाम शामिल है, जिनका नाम कोरोना संक्रमण (Corona Update) से मौत के आंकड़ों का पुन: मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़ा था।

मृत्यु दर पहुंची 1.18 प्रतिशत पर

इसी के साथ कोरोना (Corona Update) को मात देकर ठीक होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिर्पोट के मुताबिक, कोरोना की राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसके अलावा बीमारी से उबरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 52 हजार 223 हो गया है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.18 प्रतिशत पर पहुंच गई हैं।

शुक्रवार को दर्ज हुए थे 490 नए केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना संक्रमण (Corona Update) के 490 नए केस सामने आए थे, जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 6 हजार 168 से घटकर 5 हजार 707 हो गई थी। वहीं, कोविड-19 की राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई थी। इसके अलावा 2 कोविड मरीजों की जान भी गई थी, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत रही थी। इसके अलावा कोरोना (Corona Update) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 31 हजार 856 हो गई थी।

यह भी पढ़ें- WHO Chief Warns : दुनिया में दस्तक देगी कोरोना से भी जानलेवा महामारी… WHO ने किया सचेत

Exit mobile version