Congress Manifesto for Karnataka : बजरंग दल-PFI जैसे संगठनों पर बैन, मुफ्त बस यात्रा का वादा… जानिए कांग्रेस के घोषणापत्र की बड़ी बातें

Congress Manifesto for Karnataka

Karnataka Elections 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव की वोटिंग में कुछ दिन ही बाकी है। ऐसे में जहां कल भाजपा ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया, तो वहीं आज कांग्रेस ने अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में अपना मैनिफेस्टो जारी किया है। हालंकि इस मौके पर खड़गे के साथ राज्य के पार्टी अध्यक्ष डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया और रणदीप सुरजेवाला मौजूद रहें। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र (Karnataka Elections 2023) में 5 गारंटियों को दोहराया है। जो हैं गृह ज्योति, गृह लक्ष्मी, अन्ना भाग्य, युवा निधि और शक्ति। इसके अलावा पुरानी पेंशन बहाल करने का भी वादा किया है।

यह भी पढ़ें- BJP Manifesto for Karnataka: UCC पर खेला दांव, तीन मुफ्त सिलेंडर देने का वादा…जानिए BJP के घोषणापत्र की बड़ी बातें

कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में क्या-क्या है खास?

जानिए और क्या-क्या है खास पत्र में?

आपको बता दें कि इससे पहले बीते दिन BJP ने जनता के लिए अपना पिटारा खोला था। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट ‘प्रजा ध्वनि’ जारी किया है। साथ ही भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया है। इसके अलावा बीजेपी ने कर्नाटक (Karnataka Elections 2023) की जनता से कई और बड़े-बड़े वादे भी किए हैं।

Exit mobile version