‘पहले लूटो और फिर…’ इंटरपोल से भगोड़े मेहुल चोकसी को राहत मिलने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, राहुल गांधी ने कसा तंज

congress attack modi government

PNB घोटाले में भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को हाल ही में इंटरपोल से बड़ी राहत मिली है। इंटरपोल ने मेहुल के खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस से हटाया दिया है। इसको लेकर देश में राजनीति शुरू हो गई है। विपक्षी खेमे मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

राहुल गांधी ने साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसको लेकर मोदी सरकार के खिलाफ बड़ा हमला बोला है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा ‘पहले लूटो, फिर बिना सजा छूटो’ यही इस सरकार का मॉडल बन गया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘विपक्ष को ईडी-सीबीआई, मित्र को रिहाई! ‘मोडानी मॉडल’ मतलब पहले लूटो, फिर बिन सज़ा के छूटो।’’

खड़गे ने भी बोला हमला

इससे पहले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मेहुल चोकसी को राहत दिए जाने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि ऐसे लोगों को संरक्षण देने वालों की ओर से देशभक्ति की बात करना एक मजाक की तरह है। उन्होंने कहा कि वे वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे दूतावासों पर हमले किए जा रहे हैं। मेहुल चोकसी जैसे लोग जो बैंकों से पैसा लेकर भागे हैं, उन्हें संरक्षण देने वाले देशभक्ति की बात करते हैं, यह एक मजाक है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से इस पर स्पष्टीकरण मांगेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया। उन्होंने कहा- ‘विपक्षी नेताओं के लिए ED-CBI लेकिन मोदी जी के ‘हमारे मेहुल भाई’ के लिए इंटरपोल से रिहाई। जब ‘बेस्ट फ्रेंड’ के लिए संसद को रोका जा सकता है, तो ‘पुराने दोस्त’ की मदद से कैसे इनकार किया जा सकता है, जो पांच साल पहले फरार हो गया था।‘ कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे आगे ये भी कहते दिखे- ‘देश का हजारों करोड़ रुपया बर्बाद हो गया और ‘ना खाने दूंगा’ एक और ‘जुमला’ बन गया।‘

आपको बता दें कि 13 हजार से अधिक PNB घोटाले में मेहुल चोकसी आरोपी है। वो 2018 में भारत से भाग गया था। इसके बाद उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था। हालांकि अब इंटरपोल ने मेहुल चोकसी के खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस को हटा दिया है।

Exit mobile version