विश्व का सबसे ताकतवर और खतरनाक ड्रोन बनाया चीन ने

Drone blog image

China Drone’s : लगातार चीन अपने हथियारों को विकसित कर रहा है व ज्यादा से ज्यादा ड्रोन बना रहा है, जो कम समय में दुश्मन को अधिक से अधिक नुकसान पहुंचा सकें। बता दें कि इस बार चीन ने एक नए ड्रोन को बनाया हैं, जिसकी तस्वीर उसने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की है। पहली बार देखने में तो ये ऐसा लग रहा था जो अमेरिका के लड़ाकू ड्रोन X-47B जैसा दिखता है। हालांकि ये ड्रोन अब सेवा में नहीं है। लेकिन चीन द्वारा विकसित इस ड्रोन ने सबको हैरत में दाल दिया हैं।

स्टार शैडो ड्रोन का सीक्वल है ये ड्रोन

विशेषज्ञों का कहना है कि चीन का ये ड्रोन जेट, स्टार शैडो ड्रोन का ही सीक्वल है, जिसको चीनी कंपनी स्टार यूएवी सिस्टमंस ने बनाया है।जिस कंपनी ने इस ड्रोन को बनाया हैं वो चेंगदू में स्थित है। वर्ष 2018 में चीन ने सिंगापुर के एयर शो में इस ड्रोन का मॉडल दिखाया था। बता दें कि स्टार शैडो ड्रोन के विंगस्पैन 50 फीट के है, जिसकी लंबाई लगभग 23 फीट की है। 12 घंटे तक ये ड्रोन हवा में रह सकता है व टेकऑफ के समय इसका वजन करीब चार हजार किलोग्राम तक रहता है। माना जा रहा है कि चीन का ये ड्रोन, फ्लीट का सबसे ताकवर और खतरनाक ड्रोन है।

Exit mobile version