राजनीतिक संकट के बीच ब्रिटने की पीएम ने दिया इस्तीफा, कारण भी बताया

Britain blog image

ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने अपने पद से गुरूवार को इस्तीफा दे दिया। ब्रिटेन में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक संकट देखने को मिल रहा था जिसके बाद ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस का इस्तीफा सामने आया है। उनके इस्तीफे की खबर सामने आने के बाद इस समय हर ओर इसी बात की चर्चा है। ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि, वर्तमान स्थिति को देखते हुए, मुझे लगता है कि मैं उन वादों को पूरा नहीं कर पाई, जिनके लिए मैं लड़ी थी। मैंने जानकारी दे दी है कि अब प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रही हूं। इस दौरान उन्होने इस बात पर भी जोर दिया है कि जब वे पीएम बनी थीं, तब देश में आर्थित स्थिरता नहीं थी।

बताय क्यों दिया इस्तीफा

लिज ट्रस ने आगे कहा कि हमने टैक्स कम करने का सपना देखा था और मजबूत अर्थव्यवस्ता की नींव डालने की कोशिश की थी, लेकिन मुझे लगता है कि वर्तमान में मैं डिलीवर नहीं कर पाई हूं। इसलिए में अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं। बता दे कि ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने 45 दिन पहले ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। हाल ही में ब्रिटेन के गृह मंत्री और वित्त मंत्री द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद ब्रिटेन में राजनीतिक संकट और गहरा गया था। वहीं अब मात्र डेढ़ महीने तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर रही लिज ट्रस ने इस्तीफा दे दिया है जिसकी चर्चा इस समय ब्रिटेन सहित पश्चिमी देशों में जोरों पर है।

Exit mobile version