पैरों में नजर आती है नीली नसें, तो हो जाए सावधान, हो सकती है गंभीर बीमारी

Varicose veins

Varicose veins

Varicose veins : वैरिकोज वेन्स नामक बीमारी युवाओं में लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। इस बीमारी में शरीर में नसें बड़ी हो कर फैल जाती है, जिसमें खून भर जाता हैं। कई बार इनमें तेज दर्द भी होता है। इन नसों को वैरिकाज के नाम से भी जाना जाता हैं। देखने में ये उभरी और सूजी हुई होती है। बीमारी के बढ़ने पर इनका रंग नीला, बैंगनी या लाल हो जाता है।

हाल ही, में की गई रिसर्च में पाया गया कि ज्यादातर ये समस्या (Varicose veins) महिलाओं में पाई जाती हैं। इसके अलावा ये भी पता चला है कि अब ये 25% युवाओं को अपना शिकार बना रहीं है।

वैरिकोज वेन्स (Varicose veins) की वजह

वैरिकोज वेन्स (Varicose veins) के लक्षण

वैरिकोज वेन्स (Varicose veins) की समस्या से बचाव के उपाय

वैरिकोज वेन्स (Varicose veins) की समस्या से पाएं छुटकारा

किसी भी बीमारी से निजात पाने के लिए आहार की अहम भूमिका होती हैं। इसी तरह वैरिकोज वेन्स (Varicose veins) से छुटकारा पाने के लिए फाइबर से भरपूर आहार खाना चाहिए। इसके लिए इनका करें सेवन-

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Exit mobile version