भाजपा ने सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र, की ये मांग

Letter blog image

दिल्ली में सर्दियां दस्तक अब देने ही वाली हैं। सर्दियों में दिल्ली में वायु प्रदुषण अपने चरम पर रहता है। लेकिन दिल्ली मे सर्दियों के पहले ही हवा प्रदुषित और जहरीली होती दिखाई दे रही है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर दिल्ली की जहरीली होती हवा की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में जब आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं थी तो केजरीवाल बार-बार दिल्ली में वायु प्रदूषण का दोष पंजाब सरकार को देते रहते थे, लेकिन अब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है तो केजरीवाल अब दिल्ली के प्रदूषण पर गंभीर रुप से विचार करने की जगह राजनीतिक पर्यटन में व्यस्त हैं। आदेश गुप्ता ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि साल 2022 में पराली की सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। यह मामले 14 अक्टूबर से बढ़ते ही रहे हैं। उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर को 82, 15 अक्टूबर को 169, 16 अक्टूबर को 206 और 17 अक्टूबर को 403 मामले सामने आए हैं। भाजपा नेता ने कहा कि अगर बात 2022 की करें तो अभी तक 4665 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि ये आंकड़ा पिछले साल 1946 था। इस वर्ष भी सर्दियों का मौसम शुरू होते ही दिल्ली में प्रदूषण की समस्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है।

सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना

आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा दिल्ली वासियों की इस गंभीर समस्या को लेकर हर वर्ष केजरीवाल सरकार को अवगत कराती है और हर बार केजरीवाल पंजाब का बहाना लेकर अपनी जिम्मेदारियों से बचने की कोशिश करते हैं। लेकिन इस बार पंजाब में सरकार होने के बावजूद वे हाथ पर हाथ रखे तमाशबिन बैठे हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्लीवासियों की सेहत पर इसके हानिकारक प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। लोग गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। आदेश गुप्ता ने सवाल करते हुए कहा कि पिछले वर्षों अन्य राजनीतिक पार्टियों की सरकार पंजाब में होने के कारण पराली से होने वाले प्रदूषण को रोकने की जगह केजरीवाल सिर्फ आरोप लगा रहे थे लेकिन इस वर्ष पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार होने के बावजूद आंकड़े दोगुने हो गए। उन्होंने मांग की कि दिल्ली का प्रदूषण कम हो सके और दिल्ली वाले स्वच्छ वातावरण में सांसें ले सके, इसके लिए केजरीवाल पंजाब में जलाई जा रही पराली पर तुरंत रोक लगाए।

Exit mobile version