सिसोदिया को भाजपा ने बताया झूठा, कहा – अपने पद से इस्तीफा दें डिप्टी सीएम

Bhajpa blog image 1

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उस बयान पर को लेकर उनपर निशाना साधा है जिसमें सिसोदिया ने कहा था सीबीआई ने पूछताछ के दौरान उन्हें भाजपा में शामिल होन और मुख्यमंत्री का ऑफर दिया गया। दिल्ली से सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने मनीष सिसोदिया को चुनौती देते हुए कहा कि अगर किसी भी सीबीआई ऑफिसर ने सिसोदिया को भाजपा में शामिल होने की बात कही है, तो उस ऑफिसर का नाम बताए। अगर सिसोदिया ऐसा नहीं करते हैं या तो नार्को टेस्ट के लिए तैयार हो या फिर अपने पद से इस्तीफा दें

केजरीवाल सरकार को बताया झूठा

प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि केजरीवाल और उनकी पूरी सरकार झूठ पर आधारित है और वे झूठ और देश के शहीदों का सहारा लेने की जरुरत पड़ती है। प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया को भगत सिंह के साथ जोड़ने की बात का भाजपा विरोध करती है क्योंकि इससे गलत और कुछ नहीं हो सकता है। बीजेपी सांसद ने कहा कि एक भ्रष्टाचारी का नाम देश के महान पुरुषों के साथ जोड़कर केजरीवाल और उनकी पार्टी ने देश के महापुरुषों का अपमान किया है, जिसके लिए पूरे देश से उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भगत सिंह के परिवार के लोगों ने भी इस बात पर दुख जताया है कि एक भ्रष्टाचारी जो कि पिछले तीन महीनों से जेल में बंद है, को भगत सिंह के साथ तुलना कर उनका अपमान किया गया है।

सिसोदिया के बयान पर बीजेपी ने जताई आपत्ति

प्रवेश साहिब सिंह ने सिसोदिया द्वारा सीबीआई से पूछताछ के बाद मीडिया के सामने दिए बयान  पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हाथ में लिखी लिखाई स्क्रिप्ट जो केजरीवाल द्वारा दिया गया, उसे पढ़ने का काम उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने किया। इसके पहले भी आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों को खरीदने का झूठा दावा करते रहे लेकिन नाम तक नहीं बताया। उन्होंने इस पूरे मामले को बॉलीवुड की बी ग्रेड की फिल्म से तुलना करते हुए कहा कि देश के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना, हनुमान चालीसा और भगवान राम का प्रयोग भी अवसर देखकर करना और कोविड के दौरान 26 हज़ार लोगों की मृत्यु हुई उस दौरान शराब पॉलिसी लाना बताता है कि केजरीवाल और उनकी पूरी टीम की मानसिकता क्या है।

Exit mobile version