सीएम केजरीवाल के लैंडफिल साइट जाने को बीजेपी ने बताया राजनैतिक नौटंकी

download 1

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली ने दिल्ली के सीएम अरविंद के लैंडफिल साइट दौरे को राजनैतिक नौटंकी करार दिया है। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 8 सालों से दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनकी सरकार के किसी भी व्यक्ति को लैंडफिल की याद नहीं आई। लेकिन दिल्ली नगर निगम चुनावों की सुगबुगाहट से ही इन्हें दिल्ली की समस्या याद आने लगी है।
आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को ये बताना चाहिए कि पिछले 8 सालों में उनकी सरकार ने दिल्ली नगर निगम को कितना फंड दिया है।

केजरीवाल सरकार पर 900 करोड़ रुपये का जुर्माना

उन्होंने कहा कि बड़ी बात ये भी है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने कूड़े के पहाड़ पर बरती लापरवाही की वजह से दिल्ली सरकार पर 900 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली नगर निगम ने पिछले कुछ सालों में कूड़े के निस्तारण के क्षेत्र में काफी काम किया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में तुगलकाबाद लैंडफिल साइट पर 25 मेगावॉट क्षमता के ’वेस्ट टू एनर्जी’प्लांट शुरु कर दिया है। दिल्ली में अब रोजाना करीब 7000 मीट्रिक टन कूड़े का प्रोसेस हो रहा है।

कूड़े को प्रोसेस किया जा रहा है

आदेश गुप्ता ने बताया कि दिल्ली नगर निगम ’कचरे से कंचन’ बनाने के अनूठा काम भी किया है तथा पंजाबी बाग में 150 टन स्क्रैप से वेस्ट टू वंडर पार्क बनाया, जिससे 11 करोड़ रूपए की कमाई इस वेस्ट से नगर निगम ने की है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लैंडफिल साइट पर कूड़े को खत्म करने के लिए पहले 6 ट्रोमेल मशीनें काम कर रही थीं, आज वहां 46 मशीनें कार्य कर रही हैं। ताकि तेज़ी से कूड़े को प्रोसेस किया जा सके। भाजपा नेता ने बताया कि लैंडफिल साइट पर कूड़े की प्रोसेसिंग से इनर्ट मैटेरियल, आरडीएफ और सीएंडडी वेस्ट निकलता है।

Exit mobile version