FIFA WC vs T20 WC : प्राइज मनी में काफी अंतर, जानकर हैरानी होगी

Prize money

Prize money

FIFA WC vs T20 WC :  फीफा विश्व कप 2022 रविवार यानी 20 नवंबर से कतर में शुरू हो गया है। हर चार साल में एक बार होने वाले इस महाकुंभ में 32 टीमों की निगाहें एक ट्रॉफी पर हैं। साल के सबसे बड़े फुटबॉल आयोजन में कुल 64 मैच होंगे और विजेताओं को 18 दिसंबर को फाइनल के बाद लुसैल स्टेडियम में विश्व चैंपियन का ताज पहनाया जाएगा।

 

टी20 विश्व कप 2022 का प्राइज मनी

मालूम हो कि टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। विजयी इंग्लैंड की टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 13.05 करोड़ रुपये) मिले। वहीं, फाइनल हारने वाली पाकिस्तान की टीम 800,000 डॉलर (करीब 6.52 करोड़ रुपये) अपने साथ लेकर गई।

 

फीफा विश्व कप 2022 का प्राइज मनी

इस बार फीफा वर्ल्ड कप 2022 में विजेता टीम को 42 मिलियन डॉलर यानी करीब 343 करोड़ रुपये मिलेंगे। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए। बता दें कि दोनों ही वर्ल्ड कप की चैम्पियन टीम को मिलने वाली इनामी राशि में करीब 26 गुने का अंतर है। यानी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को जो राशि मिली है, उससे 26 गुना ज्यादा रकम फीफा वर्ल्ड कप विजेता टीम को मिलेगी।

 

प्राइज लिस्ट: क्रिकेट वर्ल्ड कप 

राउंड टीम प्रति टीम कुल विजेता इंग्लैंड करीब 13.05 करोड़ रुपये करीब 13.05 करोड़ रुपये उप-विजेता पाकिस्तान करीब 6.52 करोड़ रुपये करीब 6.52 करोड़ रुपये सेमीफाइनल हारने पर भारत, न्यूजीलैंड करीब 3.26 करोड़ रुपये करीब 6.52 करोड़ रुपये सुपर-12 एक मैच जीतने पर करीब 32.62 लाख रुपये करीब 9.76 करोड़ रुपये सुपर-12 से बाहर होने पर आठ टीमों को करीब 57.08 लाख रुपये करीब 4.55 करोड़ रुपये पहले राउंड से बाहर होने पर चार टीमों को करीब 32.50 लाख रुपये —

 

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में किस टीम को मिलेंगे कितने रुपये

विजेता – 344 करोड़ (42 मिलियन डॉलर)
रनर अप- 245 करोड़ (30 मिलियन डॉलर)
तीसरा स्थान – 220 करोड़ (27 मिलियन डॉलर)
चौथा स्थान – 204 करोड़ (25 मिलियन डॉलर)
5वां – 8वां स्थान – 138 करोड़ (17 मिलियन डॉलर)
9वां – 16वां स्थान – 106 करोड़ रुपये (13 मिलियन डॉलर)
17वां -32वां स्थान – 74 करोड़ रुपए (9 मिलियन डॉलर)

 

 

Exit mobile version