Amitabh Bachchan: ऑस्कर में भारत की विजय पर गदगद हुए बिग बी, कहा- ‘भारत का झंडा गाड़ दिया, विदेश में!’

95th Academy Awards

Amitabh Bachchan: लॉस एंजेलिस में बीते दिन 95 वें अकादमी अवार्ड्स का समापन हो चुका है। इस पुरस्कार समारोह का धमाकेदार आयोजन हुआ था और इस दौरान देश-विदेश के कई फिल्मों और सितारों को फिल्म इंडस्ट्री में उनके काम के लिए अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। वहीं इस साल भारत की झोली में भी 2 अवार्ड्स आए, जिसके बाद पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है। देश के नाम इस सफलता पर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारें खुशी जता रहे हैं। इसी कड़ी में हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन 95 वें अकादमी पुरस्कार समारोह में भारत की विजय पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

T 4585 – WE WIN ! WE WIN TWO ! WE WIN FOR COUNTRY AND PEOPLE ! WE WIN !! भारत का झंडा गाड़ दिया, विदेश में !
OSCAR 95

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 13, 2023

अमिताभ बच्चन ने दी बधाई

गौरतलब है कि बीते दिन 95 वें अकादमी पुरस्कार के दौरान भारत ने दो ऑस्कर अवार्ड अपने नाम किए, जिस पर पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है। इस दौरान भारतीय फिल्म और खासकर भारत को मिले इस उपलब्धि पर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने खुशी जताई है। वहीं अमिताभ बच्चन ने भी भारत को मिले इस सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एक ट्वीट कर बधाई दी है। बिग बी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम जीत गए… हम 2 जीत गए। हमने देश और देशवासियों के लिए जीते हैं…हम जीत गए… भारत का झंडा गाड़ दिया, विदेश में!’

So proud and thrilled for team RRR for bringing home the Oscar for Best Original Song. You got the whole world to 'Naatu Naatu' with you! it’s an absolute honour to be representing India at The Academy alongside @mmkeeravaani @boselyricist #RRR #oscars2023 #naatunaatu pic.twitter.com/VgAbglKhQu

— Guneet Monga (@guneetm) March 14, 2023

भारत के हाथ लगे 2 अवार्ड

आपको बता दें कि बीते दिन 95 वें अकादमी अवार्ड में जहां एक तरफ एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का पुरस्कार जीता, वहीं दूसरी तरफ द एलिफैंट विसपर्रस को बेस्ट शॉर्ट फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भारत की जीत पर देश के तमाम लोग खुशी से गदगद हो उठे हैं और अवार्ड विजेताओं को जमकर बधाई दे रहे हैं।

Exit mobile version