5G Network के नाम पर हो रहें धोखाधड़ी से रहें सावधान, वरना आपके खाते से गायब हो सकते हैं पैसे

5G blog image

5G टेक्नोलॉजी में जिस स्पीड में काम हो रहा है ठीक उसी स्पीड में ठगी की घटनाएं भी सामने आ रही है। पैसे की मांग को लेकर कई फ़र्ज़ी कॉल धड़ल्ले से लोगों के पास आ रहे हैं जिसमे से कुछ लोगों के बैंक से पैसे उड़ा भी लिए गए है। 5G के अपग्रेड को लेकर भी फेक कॉल आ रहे है जिसमे सामने वाला बंदा आपकी फोन को अपग्रेड करने के बहाने पैसे चुरा लेता है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यूपी Cyber Crime पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। यूपी साइबर क्राइम पुलिस को हाल ही में लोगों से कई शिकायतें मिली हैं। नोएडा में रहने वाली एक महिला को कुछ दिनों पहले एक कॉल आया जिसमें 5G नेटवर्क में अपग्रेड करने का झांसा दिया गया है और फिर उनके नंबर पर एक लिंक सेंड किया गया। इस खतरनाक लिंक पर क्लिक करते ही नोएडा में रहने वाली इस महिला के खाते से 68 हजार रुपये गायब हो गए। ये तो एक मामला है, ऐसे ना जाने कितने ही मामले सामने आ रहे हैं।

अगर आपको भी इस तरह के कॉल लगातार आ रहे है तो आप भी अपने नजदीकी साइबर क्राइम पुलिस को बताएं अन्यथा आप भी इस धोखाधड़ी के शिकार हो जायेंगे।

इस तरह के मामलों से ऐसे बचें

Exit mobile version