Home खेल Todd Murphy Creates History: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टॉड मर्फी ने 5 विकेट लेकर...

Todd Murphy Creates History: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टॉड मर्फी ने 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, महज 22 साल की उम्र में बनाया रिकॉर्ड

0
Todd Murphy Creates History

Todd Murphy Creates History: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले नागपुर टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। पहले दिन का खेल समाप्त होते-होते ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए थे, लेकिन दूसरे दिन में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का भी कम बोलबाला नहीं रहा। कंगारू टीम की तरफ अपना डेब्यू मैच खेलने आए टॉड मर्फी ने अकेले ही भारतीय बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए। युवा गेंदबाज ने 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है।

टॉड मर्फी ने रचा इतिहास

दूसरे दिन गेंदबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया टीम के युवा गेंदबाज, जिनके लिए ये टेस्ट मैच उनके क्रिकेट करियर का पहला मैच है, उन्होंने एक के बाद एक भारतीय बल्लेबाजों का विकेट लेकर कमाल कर दिया। मर्फी ने अपने डेब्यू मैच में ही 5 विकेट लेकर टीम इंडिया की कमर तोड़ी और अपनी चमत्कारी गेंदबाजी से इतिहास रच डाला। खबर लिखे जाने तक टॉड मर्फी ने 35 ओवर में और 82 रन देकर 5 विकेट लिए हैं, जिसमें 8 मेडन ओवर शामिल हैं।

कई दिग्गज गेंदबाजों को छोड़ा पीछे

अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही 5 विकेट लेकर टॉड मर्फी अब ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने चौथे ऑफ स्पिनर बन गए हैं। वहीं मर्फी इस 5 विकेट के साथ ऐसे तीसरे स्पिनर बन गए हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट मैच में पांच विकेट झटके हैं। आपको बता दें कि ऐसा करने वाले अब तक सिर्फ दो ही गेंदबाज थे। इससे पहले साल 2000 में नई मुर रहमान और साल 2008 में जेसन क्रेजा ने भारत के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट लेकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

 

दूसरे दिन का हाल

आज के खेल की बात करें तो टॉड मर्फी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से भारतीय टीम की कमर जरुर तोड़ दी, लेकिन भारतीय टीम अभी भी गेम में बनी हुई है। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम के स्कोर की बात करें तो भारत ने 177 रनों का पीछा करते हुए अब तक 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए हैं, जिसमें रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल दोनों ही 50 रनों के पार खेल रहे हैं। जहां जडेजा ने 66 रन तो वहीं अक्षर पटेल ने भी 52 रन बना लिए हैं।

Exit mobile version