6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान, इस दिन आएंगे नतीजें

Election blog image

इस वक्त की बड़ी खबर निर्वाचन आयोग से आ रही है। दरअसल, निर्वाचन आयोग ने देश के 6 राज्यों की विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, ओडिसा, तेलंगाना, और महराष्ट्र की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है जिसके शेड्यूल की जानकारी चुनाव आयोग द्वारा दी गई है। चुनाव आयोग के सेक्रेटरी संजीव कुमार प्रसाद की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इन 6 राज्यों में उपचुाव की प्रकिया 14 अक्टूबर से शुरू होगी। इन सभी राज्यों के 7 सीटों पर उपचुनाव एक ही दिन 3 नवंबर को होगा और सभी 7 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम 6 नवंबर को चुनाव आयोग द्वारा धोषित किए जाएंगे।

इन 7 सीटों पर होगा उपचुनाव

बात अगर 6 राज्यों के 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की करें तो बिहार की 101- गोपालगंज, यूपी की 139 – गोला गोरकनाथ, हरियाणा की 47 – आदमपुर, ओडिसा की 46 – धामनगर (एसीसी), तेलंगाना की 93 – मुनुगोडे और महराष्ट्र की 166 – अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 3 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे। इन सभी सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों का ऐलान तीन नवंबर को एकसाथ किया जाएगा। बता दें कि इन सभी सीटों पर होने वाले उपचुाव के लिए नोटिफिकेशन 7 अक्टूबर को जारी होगा जिसके बाद आचार संहिता लागू हो जाएगी। चुनाव आयोग द्वारा इन राज्यों के विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों और नतीजे की तारीख का ऐलान होने के बाद राजनीति के गलियारों में भी हलचल अब और तेज हो हो गई है। राजनीतिक पार्टियां अब और सक्रिय रूप से चुनाव की तैयारियों में लगती और मतदाताओँ को रिझाने का प्रयास करती नजर आ रही हैं।

Exit mobile version