Amitabh Bachchan: मुश्किल दिनों में बिग बी को याद आए पिता हरिवंश राय बच्चन, अभिनेता ने शेयर किया इमोशनल वीडियो

Amitabh Bachchan Shares Motivational Lines Written By His Father Harivansh Rai Bachchan

Amitabh Bachchan: बीते दिनों हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) की शूटिंग के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए थे, जिसमें उन्हें पसलियों और मांसपेशियों में गंभीर चोट आई थी। फिलहाल डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी, लेकिन इस दौरान भी एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी हेल्थ की जानकारी फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। इन दिनों एक्टर मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं और ऐसे समय में उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो साझा किया है, जिसमें वो अपने पिता हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) द्वारा लिखित पंक्तियां बोलते नजर आ रहे हैं।

T 4586 – मन का हो तो अच्छा .. ना हो तो और भी अच्छा .. !! pic.twitter.com/3HPJUTsN4d

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 14, 2023

बिग बी को आई बाबूजी की याद

हादसे में चोटिल होने के बाद अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने घर पर आराम कर रहे हैं। ऐसे में एक्टर ने अपने पिता को याद किया है और इसी के साथ सोशल मीडिया पर अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने पिता के द्वारा सिखाई गई बातों की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं, अमिताभ बच्चन कहते हैं कि, ‘मन का हो तो अच्छा…न हो तो और अच्छा…मैं अक्सर अपने पिता की यह बात दोहराता नजर आता हूं। मैं अनगिनत बार यह बात कह चुका हूं कि अगर आपके मन का हो तो अच्छा है और अगर नहीं होता है तो और भी ज्यादा अच्छा है। मेरे पिता ने यह बात मुझे सबसे पहले सिखाई। लेकिन, मुझे उनकी यह बात समझ नहीं आती थी। बाबूजी समझाते थे कि अगर जीचें तुम्हारे हिसाब से नहीं हो रहीं तो समझो कि चीजें किसी दैवीय शक्ति की मर्जी से हो रही हैं और वह दैवीय शक्ति तुम्हारे बारे में कभी बुरा नहीं सोचेगी। तुम्हें इसका सम्मान करना चाहिए। ऐसे में जब चीजें मेरे हिसाब से होतीं तो यह ठीक रहता, नहीं होतीं तो मुझे उस दैवीय शक्ति का ख्याल आता और मैं सोचता कि किसी अन्य मौके का इंतजार करना चाहिए।’

‘जब तक जीवन है तब तक संघर्ष है’

वीडियो में बिग बी आगे कहते हैं कि, ‘जब मैं संघर्ष कर रहा था तो बाबू जी से कहता था, ‘बाबूजी, बड़ा संघर्ष है जीवन में। वह कहते हैं, ‘जब तक जीवन है तब तक संघर्ष है।’ अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘अगर हम इस फैक्टर को स्वीकार कर लें कि जिंदगी कभी आसान नहीं होने वाली, कुछ न कुछ जिंदगी में होता रहेगा तो निराशा में खोने की बजाय हम यह समझ जाएंगे कि अगले दिन और ज्यादा चुनौती हैं, हो सकता है कुछ उम्मीद के मुताबिक हो और हो सके न भी हो। लेकिन नई शुरुआत के लिए फिर एक नया दिन होगा।’ बिग बी ने कहा, ‘जब भी दिमाग में बुरे ख्याल आए तो यही पंक्तियां हमेशा ऊर्जावान बनाती हैं।’

यूजर्स ने बढाया साहस

अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक्टर के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए जहां एक यूजर ने लिखा, ‘क्योंकि जब हमारे मन का नहीं हो रहा होता तो ईश्वर के मन का हो रहा होता है जो हमारे लिए और अच्छा होता है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘जिंदगी की सबसे बड़ी सीख है यह।’ इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप इसी तरह हमें प्रेरित करते रहिए।’

Exit mobile version