Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन को हो गई थी ये गंभीर बिमारी, बिग बी ने याद किए दर्दभरे दिन

Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा का महानायक कह ले, बिग बी कह ले या फिर बॉलीवुड का एंग्री यंग मैन, सारे के सारे नाम उनके चाहनेवालों ने ही उन्हें दिए हैं। अमिताभ बच्चन एक समय में हिंदी सिनेमा के सबसे सफल एक्टर्स में से रह चुके हैं। आज के समय में भी उनके पास कई फिल्मों की लाइनें लगी पड़ी है और इसका श्रेय जाता है उनकी एक्टिंग और किरदार के निभाने के अंदाज को।

वहीं इन दिनों Amitabh Bachchan ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में नजर आ रहें हैं।  शो में अमिताभ बच्चन अपनी लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करते हैं। हाल ही में अमिताभ ने उस मुश्किल दौर को याद किया जब वो मायस्थेनिया ग्रेविस से पीड़ित थे। उस वक्त अमिताभ की हालत इतनी खराब हो गई थी कि वो ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। उस समय डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने उन्हें सपोर्ट किया।

मायस्थेनिया ग्रेविस से पीड़ित हो गए थे Amitabh Bachchan

शो के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट श्रीदेव ने Amitabh Bachchan से कहा, ‘जब किसी को जन्म से ही डिसेबिलिटी होती हैं। तो उन्हें पता होता है कि उन्हें सहारे की जरूरत है। लेकिन मेरे जैसा कोई इंसान जो नॉर्मल था और एक दुर्घटना के कारण डिसेबिलिटी का सामना करना पड़ा। मैं निराश था, जिसकी वजह से मैं डिप्रेशन में चला गया था। मैं अपने परिवार और पत्नी जया की सराहना करूंगा जिन्होंने मुझे इससे बाहर निकाला। जया ने मुझे अच्छे से संभाला।’

ठीक से चल भी नहीं पाते थे Amitabh Bachchan

इसके बाद Amitabh Bachchan ने अपना एक्सपीरियंस याद करते हुए कहा, “एक बार शूटिंग के दौरान, मैं गिर गया। मैं मायस्थेनिया ग्रेविस से पीड़ित था। ये मसल्स डिसऑर्डर है। मैं पानी नहीं पी सकता था, अपने कोट के बटन नहीं लगा सकता था। अपनी आंखें भी बंद नहीं कर पा रहा था। डॉक्टर ने दवा दी और मैं घर आ गया। मैं टेंशन में था कि मैं फिल्मों में कैसे काम करूंगा? मैं ठीक से चल या बोल भी नहीं पाता था।”

ये भी पढ़े: Amitabh Bachchan : जब एक्शन सीन शूट करते समय मरते-मरते बचे थे अमिताभ बच्चन, गंभीर चोट के कारण कोमा में थे बिग बी

Amitabh Bachchan ने आगे कहा, “उस समय मनमोहन देसाई जी मेरे पास आए और कहा ‘चिंता मत करो, मैं तुम्हें व्हीलचेयर पर बैठाकर एक साइलेंट रोल दूंगा।’ ये सराहनीय था। जब कोई पॉजिटिविटी दिखाता है तो ये बहुत सपोर्ट करता है

Exit mobile version