Alia Bhatt: राजामौली की सलाह को हमेशा याद रखती हैं आलिया भट्ट, जानें निर्देशक ने एक्ट्रेस को दी कौन सी सलाह?

Alia Bhatt

Alia Bhatt: बॉलीवुड की हसीन एक्ट्रेस आलिया भट्ट को आज के समय में कौन नहीं जानता? एक्ट्रेस ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड और टॉलीवुड में भी अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा बिखेरा है। आलिया ने अपने करियर में ज्यादातर हिट फिल्में ही दी हैं। ऐसे में अपने एक्टिंग करियर को लेकर बातचीच करते हुए आलिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कई बड़े खुलासे किए हैं।

राजामौली की सलाह को हमेशा याद रखती हैं Alia Bhatt

गौरतलब है कि आलिया हॉलीवुड में जहां ‘हर्ट ऑफ स्टोन’ में नजर आई थी, तो वहीं टॉलीवुड की बात करें तो आलिया को आखिरी बार एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में देखा गया था।  इस फिल्म में उन्होंने पहली बार साउथ सुपर स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ काम किया था। ऐसे में इस फिल्म के अनुभव को साझा करते हुए आलिया ने इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे अक्सर अपनी फिल्मों को चुनने में काफी परेशानी होती है। मैं समझ नहीं पाती हूं कि किन फिल्मों को चुनूं और किन्हें नहीं। ऐसे में मैंने एसएस राजामौली से पूछा था कि मुझे किस तरह की फिल्में चुननी चाहिए तब उन्होंने कहा जो भी चुनो, बस प्यार से चुनो।’

राजामौली ने आलिया को दी थी ये सीख

आलिया ने इस इंटरव्यू के दौरान आगे बताया कि, ‘मैंने एसएस राजामौली की उस बात को गांठ बांध लिया। उन्होंने मुझसे यह भी कहा था कि चाहे फिल्म बढ़िया प्रदर्शन करे या नहीं अगर तुमने प्यार से अपना काम किया है तो दर्शकों को काम में तुम्हारा प्यार नजर आएगा और वे तुम्हारे काम को सराहेंगे।’

खुद को भाग्यशाली मानती हैं आलिया

बता दें कि इस इंटरव्यू के दौरान जब आलिया भट्ट से पूछा गया कि वो फिल्म में इतने अलग-अलग किरदार का चुनाव कैसे कर लेती हैं। इसपर जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे शुरू से ही अच्छी और अलग फिल्में करने को मिली हैं। मैंने कभी प्लान करके कोई काम नहीं किया है। अगर मुझे अच्छी फिल्में नहीं मिलती तो शायद मैं ऊब जाती क्योंकि अगर मुझे काम करने में मजा नहीं आए तो मैं काम नहीं करती हूं।’

Exit mobile version