पक्षी से टकराई अकासा एयरलाइन की फ्लाइट, टला बड़ा हादसा

Airlines blog image

मायानगरी मुंबई से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू जा रहे अकासा एयर की विमान संख्या QP-1103 में उस समय यात्री औऱ क्रू मेंबर परेशान हो गए जब विमान के केबिन से कुछ जलने की गंध आई। विमान में कुछ जलने की गंध आने के बाद आनन – फानन में विमान को वापस किया गया और एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। मिली जानकारी के अनुसार एक पक्षी विमान से टकरा गया था जिसके कारण ये गंध आई। बताया गया है कि विमान के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद विमान के इंजन नंबर 1 में एक पक्षी का अवशेष पाया गया है।

एयरलाइन ने क्या कहा ?

मुंबई से बेंगलुरू जा रही इस विमान में हुए इस मामले को लेकर अकासा एयर के और से जानकारी दी गई है। अकासा एयर की ओर से कहा गया कि बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली अकासा एयर की उड़ान क्यूपी 1103 को एक पक्षी के टकराने के कारण कैबिन में दुर्गंध के कारण वापस मुंबई लौटना पड़ा। अकासा एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि विमान सुरक्षित रूप से मुंबई में उतर गया और सभी यात्रियों को उतार दिया गया। बता दे कि यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। गोरतलब है कि डीडीसीए द्वारा हाल ही में सभी हवाई को एडवाइजरी जारी किया गया था। इस एडवाइजरी में हवाई अड्डों को वन्य जीवों व पक्षियों से उड़ानों को खतरे को लेकर आगाह किया गया था। बता दे कि इससे पहले भी उड़ान भरते समय और उड़ाने के दौरान आकाश में पक्षियों के विमान से टकराने की खबरें अकसर सामने आती ही रहती हैं।

Exit mobile version