पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद कीवी के कप्तान ने बताई हार की वजह

Kiwicap blog image

टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम इस विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 153 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने आसानी से चेस कर लिया। वहीं इस मैच में हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन काफी निराश नजर आए। अमूमन वो निराश नहीं होतें है। उन्होंने मैच के बाद बताया कि टीम से कहां चूक हुई।

हार के बाद विलियमसन ने क्या कहा ?

सेमीफाइनल में हार के बाद कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि ‘हम शुरूआत से ही प्रेशर में आ गए थे। पाकिस्तान ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। हमने डैरी मिचेल की शानदार पारी के बदौलत मैच में वापसी करने की पूरी कोशिश की। मैच के बीच में हमने महसूस किया कि यह एक लड़ने लायक लक्ष्य है। विकेट थोड़ा टफ था। पाकिस्तान को लक्ष्य के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करा सका इसे लेकर निराश हूं, हम मात खा गए।’

विलियमसन ने आगे कहा कि ‘बाबर और रिजवान ने हम पर दवाब बनाया। ईमानदारी से कहूं तो हमें अपने एरिया में और अनुशासित होना पड़ेगा। दिन के अंत पाकिस्तान यह जीत डिसर्व करती थी। हमने राउंड रॉबिन में बहुत अच्छा खेला है पर आज हम अपने सर्वश्रेष्ठ पर नहीं थे।  हम टी20 क्रिकेट में फिकल नेजर को जानते हैं’

न्यूजीलैंड की ओर से मैच के दौरान डेरिल मिशेल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 53 रन बनाए।  हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सकें और यह मैच पाकिस्तान ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।

Exit mobile version