Realme V60 Pro: Realme ने चीनी बाजार में एक नया बजट स्मार्टफोन Realme V60 Pro लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने V60 और V60s मॉडल जून में पेश किए थे। हालांकि, Realme V60 Pro स्मार्टफोन अभी सिर्फ चीनी स्मार्टफोन मार्केट में ही लॉन्च हुआ है, लेकिन बहुत ही जल्द यह स्मार्टफोन भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में भी लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक के नए Dimensity 6300 प्रोसेसर, लंबी बैटरी लाइफ, और प्रीमियम डिजाइन जैसे तमाम फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते है कि रियलमी के नए फोन में आपको क्या मिलता है और यह किस प्राइस में आपको मिलेगा।
Realme V60 Pro की कीमत
फोन के कीमत की बात की जाए तो चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने चीन में रियलमी वी60 प्रो को कई अलग अलग कलर ऑप्शन में लांच किया है, इसे आप रॉक ब्लैक, लकी रेड और ऑब्सीडियन गोल्ड कलर में खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज के लिए 1599 युआन यानि लगभग 18,680 रुपये के आसपास है। इसके अलावा 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 1799 युआन यानि लगभग 21,000 रुपये के आसपास है। फोन को चीन में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है, इसे आप आसानी से खरीद सकते हैं।
Realme V60 Pro के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो रियलमी V60 Pro एक ड्यूल सिम मोबाइल रियलमी V60 Pro का डायमेंशन 165.69 x 76.22 x 7.99mm (height x width x thickness) और वजन 196.00 ग्राम है। यह फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.67-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1604 पिक्सल (HD+) है। वहीं, प्रोसेसर की बात करें तो फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर ही मिलता है। यही प्रोसेसर बेस मॉडल रियलमी वी60 और रियलमी वी60एस में भी मिला है। इसके अलावा फोन में आपको 12GB की रैम और 512GB तक की स्टॉरिज भी मिलती है।
Realme V60 Pro का कैमरा सेटअप
रियलमी वी60 प्रो के कैमरा की बात करें तो इस फोन में आपको एक 50MP का कैमरा मिलता है, हालांकि फोन में एक अन्य कैमरा को भी शामिल किया गया है, जो LED फ्लैश से लैस है। सेल्फ़ी के लिए इस फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल रहा है। रियलमी V60 Pro 45W फास्ट चार्जिंग फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा रियलमी V60 Pro फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है।
कनेक्टिविटी के लिए रियलमी V60 Pro में वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी है। दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा इस फोन में आपको IP68+IP69 रेटिंग भी मिल रही है, जो फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाती है।
ये भी पढ़ें: Realme P1 Speed 5G Review in Hindi, Features and Price in India