Friday, November 29, 2024
MGU Meghalaya
Homeशिक्षाUGC ADP EDP: ग्रैजुएशन कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी! अब तय...

UGC ADP EDP: ग्रैजुएशन कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी! अब तय समय से पहले ही पूरी कर सकेंगे डिग्री

UGC ADP EDP : ग्रैजुएशन करने वाले छात्रों के लिए काफी राहत भरी खबर है। दरअसल, तीन या चार वर्ष की ग्रैजुएशन को कम समय में पूरी करने या कोर्स की अवधि बढ़ाने के लिए एसओपी जारी कर दी गई है। हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एक बैठक की जिसमें एचईआई (HEI) के लिए त्वरित डिग्री कार्यक्रम (ADP) और विस्तारित डिग्री कार्यक्रम (EDP) के प्रस्ताव के लिए एसओपी (SOP) को मंजूरी दी है। जिसमे उच्च शिक्षा संस्थान जल्द ही स्नातक छात्रों को अपने डिग्री कार्यक्रमों की मानक अवधि की जगह अपनी अध्ययन अवधि को कम करने या बढ़ाने का विकल्प दे सकेगा।

UGC अध्यक्ष जगदीश कुमार ने दी जानकारी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने बताया कि यह फैसला यूजीसी की हाल की बैठक में लिया गया है। जगदीश कुमार ने बताया कि यह विकल्प छात्रों को उनकी क्षमताओं और हालात के अनुसार अपनी पढ़ाई की योजना बनाने में मदद करेगा। अगर कोई छात्र अपनी पढ़ाई जल्दी पूरी करना चाहता है तो वह एडीपी का चयन कर सकता है। वहीं जो छात्र अधिक समय लेना चाहते हैं, वे ईडीपी का विकल्प चुन सकते हैं।

उन्होंने साफ किया कि इन कार्यक्रमों के तहत मिलने वाली डिग्रियों की मान्यता निर्धारित अवधि की डिग्री के समान होगी। यानी इन डिग्रियों का इस्तेमाल आगे की पढ़ाई या नौकरी के लिए किया जा सकेगा।

UGC ADP EDP: ग्रैजुएशन कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी! अब तय समय से पहले ही पूरी कर सकेंगे डिग्री

विश्वविद्यालय को दिया गया कमिटी बनाने का निर्देश

बता दें कि ADP और EDP के तहत छात्रों को किसी कोर्स के लिए तय किए गए कुल क्रेडिट तो हासिल करने ही होंगे, लेकिन उनके पास विकल्प होगा कि वे एक या दो सेमेस्टर को कम या बढ़ा सकते हैं। यूजीसी ने इस प्रोग्राम को सुचारू रूप से चलाने के लिए विश्वविद्यालयों को कमिटी बनाने का निर्देश दिया है। कमिटी ही तय करेगी कि कौन से छात्र इन प्रोग्राम के लिए एलिजिबल हैं।

यूजीसी ने अभी इन कार्यक्रमों के लिए मसौदा तैयार किया है, जिसे जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा ताकि हितधारकों से प्रतिक्रिया प्राप्त की जा सके।

ये भी पढ़ें: UGC NET के लिए टॉप च्वॉइस बना इतिहास और अंग्रेजी, यह विषय है नंबर तीन पर

- Advertisment -
Most Popular