लव कुश रामलीला समिति के पद अधिकारीयों द्वारा श्री जी. किशन रेड्डी जी का सम्मान किया

Krishan-reddy

श्री प्रभु राम के आशीर्वाद से लव कुश रामलीला समिति के पद अधिकारीयों द्वारा श्री जी. किशन रेड्डी जी, केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्री (DoNER), भारत सरकार का सम्मान किया गया।

लव-कुश रामलीला कमेटी देश की सबसे प्राचीन एवं प्रसिद्ध रामलीला कमेटी है |कमेटी में व्यापारी, धार्मिक, पत्रकार, समाज सेवी एवं सभी संप्रदाय के व्यक्ति लीला कमेटी का नेतृत्व करते हैं | हर वर्ष आश्विन नवरात्रि के अवसर पर लाल किले की प्राचीर के नीचे लीला मंचन किया जाता है | प्रभु श्री राम के लोक कल्याणकारी कार्य, प्रेरणा, शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने एवं युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से अवगत कराने के उद्देश्य से लीला मंचन समारोह किया जाता है | श्री राम जी की कथा सभी के लिए संजीवनी है |

लीला स्थल लाल किला मैदान 15 अगस्त पार्क दिल्ली पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी राम भक्तों को व देशवासियों को अपने संदेश में कहा कि प्रभु श्रीराम के दिखाए हुए मार्ग से सीख लेनी चाहिए तभी हम रामराज्य की स्थापना कर सकेंगे |

पूर्व में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री उपराज्यपाल, जगद्गुरु शंकराचार्य सभी संप्रदाय के धर्माचार्य, सभी दलों के नेता, फिल्मी दुनिया के कलाकार, अभिनेत्री, संगीतकार, सामाजिक एवं गणमान्य व्यक्तियों सहित लीला स्थल पर पधार कर श्री राम की पूजा अर्चना कर प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लिया | लव कुश रामलीला कमेटी को प्रोत्साहित किया |

अपनी युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति एवं प्रभु श्री राम की लीलाओं की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से लीला में नए-नए आयाम जोड़े जाते हैं लीला हाईटेक हो इसके लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है | जिसमें फिल्मी दुनिया के कलाकारों द्वारा लीला मंचन किया जाता है | विशेष रूप से मुंबई से स्टंट, ड्रेस, ज्वैलरी, 3D-मेपिंग, क्रेन, मेकअप, इफेक्ट, एलईडी लाइट आदि लगाए गए हैं |

लीला का लाइव टेलीकास्ट भी विभिन्न चैनलों के माध्यम से किया जाता है| लव कुश रामलीला कमेटी लीला मंचन के साथ-साथ पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रम भी करती है |

[स्रोत- लव कुश रामलीला]
Exit mobile version