Dantewada Naxali Attack में 10 जवान शहीद: 13 सालों में इन बड़े नक्सली हमलों से दहल उठा देश

naxali attack

छत्तीसगढ़ से बुधवार को एक दुखद खबर सामने आई। दरअसल, नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में को नक्सली हमला किया गया, जिसमें डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के 11 जवान शहीद हो गए और एक ड्राइवर की भी मौत हुई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया। उन्होंने बताया कि अरनपुर थाना क्षेत्र में माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था.

इस हमले के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया और उन्होंने नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने की बात कही। उन्होंने कहा कि डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे जवानों के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे।

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं जब नक्सलियों ने इतना बड़ा हमला कर हमें चोट दी हो। इससे पहले भी देश में कई बार बड़े नक्सली हमले हो चुके हैं। आइए पिछले 10 सालों में हुए बड़े नक्सली हमलों के बारे में जान लेते हैं…

– छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सबसे बड़ा नक्सली हमला 6 अप्रैल 2010 को हुआ था। इसमें 76 जवान शहीद हुए थे।

25 मई 2013 को जीरम घाटी में एक बड़ा हमला हुआ। ये हमला कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हुआ, जिसमें कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सहित 30 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

– सुकमा जिले के टाहकवा़डा में 11 मार्च 2014 को हुए नक्सली हमले में 15 जवान शहीद हुए।

– छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा में 12 अप्रैल 2014 नक्सली हमला, 5 जवानों समेत 14 लोगों की हुई थी मौत।

– सुकमा के दुर्गम भेज्जी इलाके में नक्सली हमले में 11 मार्च 2017 को 12 CRPF जवान शहीद हुए थे।

24 अप्रैल 2017 को सुकमा में नक्सली हमले में CRPF के 25 जवान शहीद हुए।

– सुकमा जिले के मिनपा में 21 मार्च 2020 जवानों पर नक्सली हमला, 17 जवान शहीद हुए।

– छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले जवानों से भरी बस पर 23 मार्च 2021 को हमला हुआ था, इसमें 5 जवान शहीद हो गए थे।

– छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले के बॉर्डर पर 4 अप्रैल 2021 को नक्सली हमला हुआ था, इसमें 22 जवान शहीद हुए।

Exit mobile version